उत्तरकाशी : बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 400-500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ,एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची गयी हैं।