पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रविवार देर शाम दो घंटे से अधिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। इस दौरान हुई बैठक में विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि) व सदस्य भी शामिल हुए।माना जा रहा है कि इसमें उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले ड्राफ्ट को अंतिम प्रारूप को लेकर विचार-विमर्श किया गया।मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का प्रारूप तय करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति प्रदेश सरकार को जल्द अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
इससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने के संबंध में जल्द कोई निर्णय लिया जा सकता है।वैसे भी समान नागरिक संहिता प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं।