देहरादून(रायवाला) :- सौंग नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।यह व्यक्ति सौंग नदी से हुए भू-कटाव को देखने आया हुआ था। वहीं दूसरी और सौंग नदी में नहाने के दौरान उसकी तेज बहाव की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। दोनों घटना बीते शनिवार की है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना में साहबनगर निवासी तुलाराम शर्मा(53) अन्य लोग के साथ सौंग नदी किनारे खड़ा था।इस दौरान एक झुके हुए सीसी ब्लाक पर खड़ा तुलाराम नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर गया। देखते ही देखते वह नदी की तेज धार में बहने लगा। वहां मौजूद कुछ युवकों ने बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। कुछ देर बाद युवक उन्हें निकाल लाए मगर तक तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं दूसरी घटना में अपने दो साथियों के साथ गौहरीमाफी के समीप सौंग नदी में उतरा यश राणा(16) पुत्र अर्जुन राणा तेज बहाव की चपेट में आ गया। साथियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली। इस बीच कुछ दूरी पर मौजूद दो स्थानीय लोग ने यश को नदी से निकाला। किशोर को 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।