नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल में देर रात हुए सड़क हड़से में दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत जबकि पांच घायलों को मुश्किल रैस्क्यू के बाद अस्पताल पहुंचाया गया।वाहन में कुल साथ लोग सवार थे,जो कि एक ही परिवार के थे, एस.डी.आर.एफ.ने रात के अंधेरे में खतरनाक जंगल में रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच घायलों को रैस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार नैनीताल से कालाढूंगी रोड में प्रिया बेंड पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे उत्तरप्रदेश के गौरखपुर जिले से आये एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ.की रैस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।जहा एस.डी.आर.एफ ने खाई में गिरे वाहन तक अपनी पहुच बनाकर दुर्घटनाग्रस्त हुए दो शवो को गाड़ी से बाहर निकाला गया,साथ ही पांच घायलों का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों के विवरण
राहुल श्रीवास्तव, 27 वर्ष,गोरखपुर,उत्तरप्रदेश
राजीव श्रीवास्तव, 25 वर्ष,गोरखपुर,उत्तरप्रदेश