टिहरी:- चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आने से दो महिला और एक बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है। शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा(4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी(35) बहन सुमन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मौके पर रेस्क्यू अभी भी जारी। मलबे में अभी भी कई वाहन दबे हुए है। जिला प्रशासन ने लैंड स्लाइड के समीप वाले घरों को नोटिस भेज कर खाली करवाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।