नैनीताल:- तल्ला रामगढ़ में देर रात एक वाहन खाई में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक गोविंद सिंह कार्की मंगलवार देर रात टैक्सी लेकर नावली से नैकाना घर की ओर आ रहे थे। तभी नैकाना पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह जब लोगाें ने खाई में वाहन गिरा हुआ देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगाें की मदद से चालक के शव को खाई से बाहर निकाला और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।