उत्तरकाशीउत्तराखंडबड़ी खबर

रामा जिला पंचायत सीट पर हरिमोहन नेगी के नामांकन पर सस्पेंस बरकरार, हाईकोर्ट और निर्वाचन आयोग के आदेशों के बावजूद उलझन जारी

उत्तरकाशी की चर्चित रामा जिला पंचायत सीट पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के नामांकन को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मंगलवार को उनका नामांकन शाम तक के लिए होल्ड पर रखा गया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।
हरिमोहन नेगी ने एक प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम षड्यंत्र के तहत मतदाता सूची से हटाया गया है। उन्होंने दावा किया कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गांव की वोटर लिस्ट से विलोपन निरस्त करने के निर्देश के बावजूद आज तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है।
नेगी ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे सहायक निर्वाचक अधिकारी, पुरोला द्वारा बुलाया गया था, जबकि 9 बजे ही उन्हें जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था। उनका आरोप है कि राजनीतिक दबाव में आकर साजिशन उनके नामांकन को रद्द करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनका नामांकन खारिज किया गया, तो वह एक बार फिर हाईकोर्ट का रुख करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
गौरतलब है कि रामा जिला पंचायत सीट पर हरिमोहन नेगी के नामांकन को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है और पूरे जिले में इस सीट पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button