थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया की पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसमे शव बरामद करने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सुचना प्राप्त होते ही SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।SDRF टीम द्वारा पशुलोक बैराज में उतरकर रोप के माध्यम से शव को बैराज से बाहर निकाला गया। शव के शिनाख्त प्रक्रिया हेतु जिला पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व दी से लापता लोगों के परिजनों को सूचित किया गया। उक्त शव की शिनाख्त परिजन द्वारा की गई।
गौरतलब है कि दिनाँक 11 जून 2023 को मृतक अनिल कुमार नदी में नहाने गया था व नहाते समय नदी में बह गया। SDRF टीम द्वारा इनकी तलाश में सभी संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग की जा रही थी।