नरेन्द्र नगर(राजेन्द्र गुसाईं):- 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाली सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता अभियान के तहत आज नरेंद्र नगर के राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र छात्रों द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न प्रकार की स्लोगन पट्टीका लिऐ छात्र-छात्राओं ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौहान ने कहा कि हर वर्ष हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है इस पर लगाम लगाने के लिए वाहन चलाते समय जरूरी सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए ।हमेशा दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग करें, शराब पीकर कभी वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन ना दें। इसके लिए अभिभावकों से इस संबंध में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर शिक्षक मनमोहन रावत, अशोक कुमार, एस के शुक्ला, महेश जोशी, बीना खंडूरी, सुरेश भट्ट, अंजना वर्मा, पूर्णिमा मिश्रा, हेमलता देवराडी,ललिता रावत, श्रुति जोशी, कविता सिंह आदि उपस्थित थे।