चमोली:-चमोली में बीती रात हुई मुसलाधार बारिश के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया है। कमेडा में बद्रीनाथ हाइवे का 100 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया। जिससे भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गया है।
हाईवे बंद होने पर जगह-जगह 1000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।