देहरादून:- रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में बीते रविवार सुबह 10 बजे पुलिस ने गिरफ्तार अधिवक्ता कमल विरमानी और उनके पूर्व मुंशी रोहताश को सुद्धोवाला जेल से रिमांड पर लिया। इसके बाद कोतवाली व अन्य जगहों पर ले जाकर उनसे सुबह से लेकर दोपहर तक पूछताछ की गई। इस दौरान उनकी ओर से कितनी रजिस्ट्रियां बनाकर धोखाधड़ी की गई और कहां-कहां जमीनें बिकवाई, इसकी जानकारी हासिल की गई। पूछताछ के बाद पुलिस कचहरी में विरमानी के चैंबर में पहुंची और वहां चैंबर से कुछ दस्तावेज और सीपीयू कब्जे में लिए। इसके बाद दोनों आरोपितों से दोबारा शहर कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपितों से काफी सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सही तरीके से जवाब भी दिया। जरूरी दस्तावेज हासिल करने के बाद पुलिस सोमवार शाम या मंगलवार सुबह दोबारा जेल में उन्हें दाखिल करवाएगी।
0 1 minute read