रुड़की:- मंगलौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया। तो वहीं शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार तेलीवाला पाडली गुर्जर के निवासी अपनी बाइक पे अपनी रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे। तभी मंगलौर गुड़ मंडी के समीप एक तेज़ रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।वही दूसरी बाईक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों और मृतकों के शवों को रुड़की स्थित सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकत्सकों ने महिला, बच्चे और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है।वही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। वही पिकअप को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।