देहरादून:– राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहा दंपति के झगड़े की वजह से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल का मासूम दून अस्पताल के वार्ड में भर्ती था। जहां उसका उपचार चल रहा था। बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसे चिकित्सकों ने वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया।पति पत्नी के बीच झगड़े के दौरान वेंटिलेटर की ट्यूब निकल गई। जिस वजह से बच्चे की हालत बिगड़ गई। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के मुताबिक डॉक्टरों और वहां पर तैनात स्टाफ ने बच्चे को इनक्यूबेट कर करीब एक घंटे तक बचाने की कोशिश की। लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।