उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी खबर

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 06 नवम्बर को हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन तथा 07 नवम्बर को पंतनगर में होगा कृषक सम्मेलन: गणेश जोशी

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक है। इस अवसर पर होने वाले आयोजन राज्य के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम बनें, इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रभावी समन्वय किया जाए।

बैठक में मंत्री जोशी ने आगामी आयोजनों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 06 नवम्बर को हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वहीं 07 नवम्बर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की सुविधा, व्यवस्थापन और प्रचार-प्रसार के लिए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाएं, ताकि कार्यक्रम राज्य स्थापना की भावना के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।

 

 

Related Articles

Back to top button