उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी खबर

रुड़की शूटआउट में घायल कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत, एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम

हरिद्वार: रुड़की के लक्सर क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा के दौरान हुए जानलेवा हमले में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की मौत हो गई है। एम्स ऋषिकेश में पिछले तीन दिनों से जीवन और मौत के बीच जूझ रहे त्यागी ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली।  विनय त्यागी की  शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे मृत घोषित कर दिया गया। 24 दिसंबर की रात को गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे एम्स के ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहाँ वह निरंतर वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

​यह घटना 24 दिसंबर की है, जब पुलिस टीम विनय त्यागी को पेशी के लिए ले जा रही थी। लक्सर (रुड़की) के पास घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। इस हमले में विनय त्यागी को कई गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उसे बेहद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।

​विनय त्यागी की मौत की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस की टीम एम्स ऋषिकेश पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
​ अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
​इस घटना के बाद अब पुलिस उन हमलावरों की तलाश में जुटी है जिन्होंने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button