नरेंद्र नगर (अरुण नेगी):- अंकित भंडारी हत्याकांड को 1 वर्ष बीत जानें के पश्चात भी अभी तक पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हो पाया है। इसी संबंध में उत्तराखंड सरकार की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आज नगर कांग्रेस जनों ने नगर अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी को ज्ञापन प्रेषित किया है ।
ज्ञापन में स्पष्ट लिखा है कि अंकिता हत्याकांड की साक्ष्य मिलने के बाद भी अभी तक उत्तराखंड सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे कि षड्यंत्र की बू आती है । महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तराखंड सरकार अंकित भंडारी हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा जनता की भावनाओं का सम्मान करें। जिससे कि लोगों का विश्वास न्यायालय तथा कानून व्यवस्था पर बना रहे। इससे पूर्व नगर कांग्रेसियों द्वारा अंकिता भंडारी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई है।
ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह राणा पूर्व पालिका अध्यक्ष, विक्रम केंतुरा, मानवेंद्र सिंह रागढ़, दिनेश सिंह,राजू गुसाईं, सूरत सिंह आर्य,कोमल दास, जयपाल सिंह नेगी, विजय धमादा, भूपेंद्र रेगमी, दिलीप तथा सुनील नेगी आदि उपस्थित थे।