केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। शैलारानी के निधन से पूरे रुद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर है।
हमेशा बेबाकी से बात रखने वाली शैलारानी रावत का अचानक चले जान राज्य की राजनीति में भी बड़ा शून्य छोड़ गया है। शैलारानी रावत 2012 में कांग्रेस से विधायक रहीं, 2022 में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचीं। विधायक की अंतिम यात्रा में सीएम धामी समेत बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।