उत्तराखंड

Job Update: रोजगार का एक और अवसर, UKSSSC में समूह-ग के 370 पदों पर भर्ती

रोजगार कि तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने व बेरोजगारी कम करने के हर संभव प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में UKSSSC ने समूह-ग के अंतर्गत प्रशिक्षण और सेवायोजन निदेशालय के 370 पदों पर भर्ती कराई जाएगी।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 – 42 वर्ष के बीच है। परीक्षा जून में प्रस्तावित किए जाएंगे। आवेदन में संशोधन 20 मार्च से 22 मार्च के बीच ही किया जा सकेगा। कृप्या भर्ती से संबंधित डिटेल पर ध्यान दें।

जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार भर्तियों के पद व संख्या:-
– अनुदेशक विद्युतकार 75
– अनुदेशक फिटर 70
– अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स 40
– वेल्डर 28
– इंप्लाइबिलिटी स्किल 24
– कला-गणित 18
– ड्राफ्टमैन सिविल 13
– फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी 13
– मशीनिस्ट 13
– स्वीइंग टेक्नोलॉजी 13
– मैकेनिक मोटर व्हीकल 10
– इन्फोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेंस 8
– कॉस्मेटोलॉजी 8
– स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 6
– टर्नर के 6
– रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन टेक्नोलॉजी 5
– ड्राफ्टमैन मैकेनिक 4
– प्लंबर 3
– कंप्यूटर ऑपरेटर 2
– मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 2
– मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर 2
– मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाएंसेज 2
– पेंटर जनरल 2
– कारपेंटर 1
– ड्रेस मेकिंग 1
– सर्वेयर 1
आवेदन करने के लिए आयोग के संपर्क माध्यम:-
Phone no- 9520991172
WhatsApp no- 9520991174
E-mail – chayanayog@gmail.com
आवेदन के लिए शुल्क:-
जनरल / ओबीसी- 300 /-
एससी/एसटी/ दिव्यांग- 150/-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button