देहरादून: उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वही चार अगस्त तक राज्य के पर्वतीय जिलों में वर्षा का क्रम जारी रहेगा। मैदानी जिलों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं। दून में वर्षा का क्रम बना हुआ है। बीते सोमवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है।वही आसपास के क्षेत्रों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ीं।
एक जून से शुरू मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में 705 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, अगस्त माह में वर्षा सामान्य रहने के आसार हैं।