उत्तराखंड पुलिस के बागेश्वर में तैनात हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने कनाडा में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।उन्होंने तीरंदाजी में देवभूमि के हिस्से दो गोल्ड मेडल लेकर आए हैं। हेड कांस्टेबल संतोष कुमार की इस उपलब्धि पर डीजपी अशोक कुमार ने बधाई दी है।
आपको बता दे कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वैश्विक स्तर पर पूरी दुनिया के सुरक्षाबलों के खिलाड़ी पार्टिसिपेट करते हैं और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। उत्तराखंड पुलिस से सेलेक्ट हुए खिलाड़ी संतोष कुमार ने तीरंदाजी विधा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और उन्होंने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने उनके लिए ट्वीट लिखते हुए उनको शुभकामनाएं दीं।