देहरादून:- देहरादून में एक अजब गजब मामला सामने आया है । जिसमे नवाब नाम का एक लड़का देहरादून में कार्यरत एक पत्रकार की गाड़ी को कुछ समय के लिए लेकर जाता है और उसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून के पत्रकार उस लड़के को शूटिंग के दौरान मिले थे जो उनके लिए काम करता था ।एक दिन वह उन्हें फोन करता है और कुछ काम के लिए उनकी स्कूटी मांग कर ऋषिकेश जाने की बात करता है ।जिसे सुनकर और थोड़ी बहुत जान पहचान के आधार पर वह उस व्यक्ति को गाड़ी दे देते है । जिसके बाद कई बार नवाब को फोन करने पर वह फोन नही उठाता न ही उनके मैसेज का कोई जवाब देता है । जिसके बाद सक होने पर पत्रकार द्वारा उसके दोस्तो से संपर्क किया जाता है तो एक नया हो मोड़ सामने आता है की नवाब ऋषिकेश नही बल्कि अपने चाचा के यहां सहारनपुर भाग गया है और गाड़ी को बेचने की फिराक में है । इतना ही नही नवाब द्वारा पत्रकार से 20000 को धनराशी का मांग की जा रही । अभी फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा नही लिखा गया है लेकिन जल्द ही इस मामले में नंबर ट्रैक कर गिरफ्तारी की जा सकती है
0 1 minute read