देहरादून:- कल देर रात्रि पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि एक व्यक्ति द्वारा शक्ति नहर में छलांग लगा दी गयी है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को व्यक्ति की चप्पल व फ़ोन शक्तिनहर के किनारे पड़े हुए मिले। अंधेरा अधिक होने व पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन को विराम देना पड़ा।
आज पुनः SDRF टीम द्वारा शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया। सर्चिंग के दौरान डूबे व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
व्यक्ति का विवरण:- अजय पुत्र श्री सोहन लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी- विकासनगर, देहरादून।