बड़कोट:-डख्याट गांव में एक छान में अचानक आग लग गयी। जिसमे एक बैल दो गाय की मृतयु हो गयी।
जानकारी के मुताबिक उदय सिंह पुत्र चतर सिंह की छान में सुबह के समय अचानक आग लग गयी। जिस समय आग लगी उस समय छान के अंदर पांच जानवर मौजूद थे। जिसमें आग लगने से एक बैल दो गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक भैंस और एक बैल हल्के झुलस गये है ।सूचना पाकर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।जहा आग लगने के कारणे का पता किया जा रहा हैं।