देहरादून:- देहरादुन के एक निजी होटल में विस्वविख्यात सीमेंट की कम्पनी अडानी सीमेंट के अम्बुजा और ए सी सी द्वारा एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर कॉन्क्रीट टॉक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संजीव शर्मा (क्लस्टर टेक्निकल सर्विस हैड नार्थ ) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। वहीँ उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्नत निमार्ण कार्यो में आने वाले परेशानी से किस तरह निपटा जा सकता है इस पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने बताया की विश्व की सबसे भरोसेमंद कम्पनी अडानी सीमेंट के अम्बुजा और ए सी सी अपने ग्राहकों के हित के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी निर्माण कार्य में आज आम जनमानस सिर्फ ए सी सी की गुणवत्ता पर ही भरोषा कर रहा है। यहाँ तक की देश में अधिकतर बड़े निर्माण कार्यो में भी इंजीनियरो ने ए सी सी पर अपना भरोषा जताया है।
0 1 minute read