उत्तरकाशी:- शुक्रवार देर रात्रि को छाड़ा खड्ड में बादल फटने से भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन और भू कटाव के कारण छाड़ा के निकट आवासीय बस्ती को भी खतरा पैदा हो गया है। खेत, रास्ते और सड़को को काफी नुकसान होने के साथ कुछ घरों और दुकानों में मलबा घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात प्रशासनिक टीम और एसडीआरएफ के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई
वही देर रात हुई अतिवृष्टि के कारण बडकोट के निकट राजतर गंगनानी क्षेत्र में भूस्खलन का मलबा आने के कारण टूरिस्ट कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घूसा है।जिसके कारण सारे बच्चे घबराए हुए हैं। किसी तरह से एसडीआरएफ के जवान आवासीय विद्यालय तक पहुंचे तथा सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भारी वर्षा के कारण बिजली आपूर्ति भी ठप है। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम की ओर से जानकारी दी गईं है कि राजतर गंगनानी में नंदगांव की ओर से आने वाले बरसाती गदेरे में ऊफान आया है। जिसके कारण सड़क पर मलबा आ गया है।
वहीं करीब सवा तीन बजे जिला आपदा प्रबंधन ने अलगे तीन घंटे जनपद में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। जगह-जगह आकाशीय बिजली चमकने के साथ उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भी वर्षा लगातार जारी है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड, बंदरकोट के पास अवरुद्ध हो गया है। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार से ही धरासू बैंड और कल्याणी के बीच भारी भूस्खलन होने के कारण अवरुद्ध है।