नरेंद्रनगर (राजेन्द्र गुसाईं):- सेवानिवृत्ति राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा नरेंद्रनगर की बैठक आहूत की गई।जिसमे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, प्रांतीय महासचिव गिरीश चंद्र भट्ट, संरक्षक आर एस परिहार सहित शाखा संगठनों के अध्यक्ष/ मंत्री व कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार व शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी प्रदर्शित की।
बैठक मे गोल्डन कार्ड संबंधी बेवसाइट खुलवाने, गोल्डन कार्ड से वंचित रहे लोगों के गोल्डन कार्ड बनवाने, जिनके गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए उन्हें पूर्व की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलवाए जाने व गोल्डन कार्ड के नाम पर जबरन की गई कटौती को वापस किए जाने सहित लगभग एक दर्जन मांगें शामिल हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में आरोप लगाया कि वर्षों से उक्त मांगों पर शासन व सरकार के कई बार हुई सौहार्दपूर्ण वार्ताओं के बाद भी क्रियान्वयन की कार्रवाई अबतक प्रारंभ नहीं की गई है। लिहाजा प्रदेश संगठन उक्त मांगों के क्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों में शाखा संगठनों की बैठक कर अग्रिम आंदोलन की तैयारी में जुटा है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट व संरक्षक आरएस परिहार ने कहा कि सरकार व शासन का ध्यान मांगों की प्रति आकृष्ट करने के लिए बहुत जल्द आंदोलन किया जाएगा ।
बैठक में नरेंद्र नगर शाखा के अध्यक्ष पी के ध्यानी, सचिव रघुवीर सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष केशव जोशी, भट्ट, सुंदर सिंह रावत, चंद्र मोहन बिजलवान, मुकेश भंडारी, श्यामलाल थपलियाल , शक्ति प्रसाद बिजलवान,सुभाष राय, सुंदर लाल, काशीराम उनियाल आदि सेवानिवृत्ति कर्मचारी उपस्थित थे।