रुद्रप्रयाग:- केदारनाथ धाम के सुमेरु पर्वत से एवलांच की घटना की सामने आई है। इस दौरान वहाँ मैजूद लोगो ने इसकी वीडियो बनाई। हालांकि घटना से किसी भी तरह की कोई हानि होने की सूचना नहीं है। वहीं सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
आपको बता दे कि उच्च हिमालय क्षेत्र में अक्सर एवलांच की घटनाए होती रहती है। हालही के मई माह में भी एवलांच आया था। जबकि बीते वर्ष सितंबर और अक्टूबर में भी एवलांच की तीन घटनाएं हुई थी। 9 जून को केदारनाथ में चोराबाड़ी ग्लेशियर जोन में हिमस्खलन हुआ था। इससे काफी देर तक बर्फ का गुबार उठता रहा। बीते दस माह में एवलांच की यह पांचवीं घटना है।