उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए विवादित बोल पर कांग्रेस समेत प्रदेशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है। विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा में गलत बयान देने का आरोप लगा देहरादून में एश्लेहाल के समक्ष महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। बयान पर कल से चल रहे बबाल के बाद अब प्रेमचंद अग्रवाल बैकफुट पर हैं।
उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में रह रहे सभी लोग उनके परिवार हैं। परिवार के लोगों के समक्ष अनजाने में कही गई बात के लिए खेद प्रकट करने में उन्हें संकोच नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड में पैदा हुआ। उत्तराखंड में पला-बढ़ा। यहीं मुझे जीवन व्यतीत करना है और यहीं मरना है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य और कथन का आशय यह था कि उत्तराखंड एक गुलदस्ता है, जिसमें हर तरह के रंग बिरंगे फूल इसकी खूबसूरती हैं। मेरे बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मेरी बात से कई लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं, ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। मेरी वजह से किसी को पीड़ा पहुंचे यह मेरा स्वभाव नहीं है। इसलिए जाने अनजाने जिस किसी को भी पीड़ा पहुंचीं है, उसके लिए मैं हृदय से खेद व्यक्त करता हूं।