उत्तराखंड

1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी

उत्तराखंड में डीजीपी की नई तैनाती को लेकर काफी लम्बे समय से चर्चाएं चल रही थी ..क्योकि वर्तमान में उत्तराखंड डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था जबकि उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे जिसको लेकर उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय से उनको कार्यमुक्त करने के लिए आग्रह किया गया था जिस पर ग्रह मंत्रालय ने उन्हें अवमुक्त कर दिया था तभी से उनके डीजीपी बनने को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी थी ।

आज नए  डीजीपी को लेकर शासनादेश भी जारी होगया है …1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखंड के नये डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

मूलरूप से शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपम सेठ 1995 बैच के आइपीएस अफसर हैं। अविभाजित उत्तर प्रदेश में वह एएसपी गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर रहने के साथ एसपी सिटी आगरा की कमान भी संभाल चुके हैं। वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद उन्हें उत्तराखंड का कैडर मिल गया।

इसके बाद दीपम सेठ एसएसपी नैनीताल से लेकर अपर सचिव गृह, आइजी पीएसी, आइजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। बता दें वर्तमान में दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button