उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। देररात ऋषिकेश में एक वेडिंग पॉइंट से बाहर निकलते ही एक अनियंत्रित ट्रक ने 4-5 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत ही गई। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई है। पंवार पूर्व दर्जाधारी मंत्री के बेटे की शादी में पहुंचे थे। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
0 Less than a minute