हरिद्वार रोड पर स्थित नगर निगम के सामने लोडर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए डिवाइडर को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने एक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर डिवाइडर बना रहे एमडीडीए के ठेकेदार ने जयेंद्र रमोला के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कराया है। बीते शुक्रवार की रात को एक लोडर वाहन संख्या यूके-12-सीए1944 ने नगर निगम के सामने डिवाइडर को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया था तथा एक गौवंश भी बुरी तरह घायल हो गई था। डिवाइडर का निर्माण कार्य कर रहे एमडीडीए के ठेकेदार लव कोहली ने लोडर के चालक को पड़कर उसका मेडिकल करवाया था। जिसमें चालक की नशे में होने की पुष्टि हुई थी। मगर इस मामले में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने डिवाइडर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए बरसात व घटिया निर्माण बताते हुए डिवाइडर के क्षतिग्रस्त होने का भ्रामक पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर वायरल की थी। ठेकेदार लव कोहली ने कहा कि भ्रामक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल करने से उनकी, एमडीडीए तथा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की छवि धुंधली हुई है। साथ ही आपराधिक षड्यंत्र किए जाने का प्रयास व गलत तरीके से तथ्यों को प्रकाशित करते हुए हिंसा भड़काने का प्रयास किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के खिलाफ नई धाराओं 353(2) बीएनएस 2023 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 1 minute read