रुड़की :- दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर नारसन में सड़क किनारे खड़े वाहन से ट्रक टकरा गया जिसमे ट्रक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जहाँ एक ट्रक दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक नारसन में एआरटीओ चेक पोस्ट के पास पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था। दमकल की टीम भी मौके पर पहुच कर किसी तरह ट्रक में फंसे चालक के क्षत-विक्षत हो चुके शव को बाहर निकाला। मृतक ट्रक चालक की पहचान आशुतोष प्रसाद शुक्ला निवासी- रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में की।