नैनिताल:- मुरादाबाद की इरम खान की हत्या उसके साथ आए युवक मोहम्मद गुलजार ने ही सल्फास देकर की थी।
जानकारी के मुताबिक़ एक अगस्त को मुरादाबाद निवासी इरम खान का शव तल्लीताल स्थित होटल में बरामद हुआ था।उसके साथ आया युवक फरार हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दूसरे दिन परिजनों को सौंपा दिया था। वही मृतका की बहन की ओर से थाने में तहरीर देकर मोहम्मद गुलजार और उसके तीन साथियों पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी कर जांच शुरू की गई। जांच में पाया गया कि इरम की मौत सल्फास सेवन से हुई है। इस पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया।वही पूछताछ में आरोपित गुलजार ने बताया कि इरम खान के साथ 2020 में निकाह किया था।इरम की वह दूसरी शादी थी। शुरू शुरू मे तो सब ठीक रहा मगर बाद में इरम खान की ओर से उसके विरुद्ध मुगलपुरा थाने में दुष्कर्म, अप्राकृतिक संबंध बनाने, गर्भपात कराने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी तहत प्राथमिकी कराई थी। जिसके बाद इरम रहने के लिए मायके लालनगरी चली आई थी। उसके द्वारा इरम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया गया। 31 जुलाई को दोनों नैनीताल पहुंचे और मुकदमा वापस लेने की बात नहीं बनने पर उसके द्वारा इरम की जान ले ली गयी।