उत्तरकाशी:– गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। गंगनानी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे 6 लोगो की मौत हो गयी। जबकि कही लोग घायल हो गए है।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब सवा चार बजे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। बस गंगनानी के समीप अनियंत्रित हो गई और खाई की तरफ गिर गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति लापता है और एक बस में फंसा है। वहीं, अब तक छह शवों को निकाला जा चुका है।घायलों को आपातकालीन 108 सेवा व एंबुलेंसों के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच चुकी है।राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है।