नरेंद्रनगर:- प्रदेश भर में महिला होमगार्ड भर्ती के लिए जैसे-जैसे आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे टिहरी जिला होमगार्ड कार्यालय नरेंद्रनगर में आवेदन पत्र जमा करने वाली भर्ती के इच्छुक महिला अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ती जा रही है।जनपद के दूर दराज विकासखंडों से महिलाएं आवेदन फार्म जमा करने नरेंद्रनगर स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय पहुंच रहे हैं।
आपको बता दे कि जनपद टिहरी में सामान्य तथा आरक्षण के कुल मिलाकर 31पदों पर भर्ती की जानी है, इन 31 पदों के लिए अब तक का 900 आवेदन फार्म जमा हो चुके हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त निश्चित है।
वही होमगार्ड की भर्ती की इच्छुक महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।महिलाओं का कहना है कि वे स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी बनने के साथ समाज की सेवा करना चाहती हैं।सहायक जिला कमांडेंट विजयपाल ने बताया कि शारीरिक परीक्षा, आगामी 1 से 7 सितंबर तक श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान मुनी की रेती में संपन्न कराई जाएगी।




