देहरादून:- डोईवाला में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर व फिर विद्युत पोल से टकरा गई।जहा इस हादसे में एक युवव कि मौत हो गयी।जबकि दूसरा युवव गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से ऋषिकेश से डोईवाला की ओर आ रहे थे।जहा भनियावाला दुर्गा चौक के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई। उसके बाद बाइक एक विद्युत पोल से टकराई, जिससे दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई।घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर नवीन ध्यानी(31)निवासी शांतिनगर ढालवाला, टिहरी गढ़वाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक चालक आशीष राणा(29) निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।