उधमसिंहनगर:- बाजपुर के केशावाला इलाके में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला ने पहले पति को नींद की गोलियां खिलाईं। फिर तकिये से मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना बाजपुर के केशावाला इलाके की है। जहा 4 अगस्त को अहमद हसन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक सितंबर 2021 में अहमद हसन बहरीन गया था। वहां से लौटने पर वो ससुराल के पास ही मकान बनाकर रहने लगा। इधर अहमद हसन जब बाहर गया हुआ था तो पत्नी रूबीना की रिश्ते के भाई दानिश से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए।
फरवरी में दानिश सऊदी अरब चला गया। इस दौरान उसकी रूबीना से व्हाट्सएप पर बात होती रही। दानिश सऊदी अरब से लौटा तो उसने और रूबीना ने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 4 अगस्त को रूबीना ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। इसके बाद अहमद के हाथ चारपाई से बांध दिए। बाद में प्रेमी दानिश रूबीना के घर पहुंचा और तकिए से मुंह दबाकर अहमद की जान ले ली। रूबीना ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने की खूब कोशिश की थी। वो कह रही थी पति ने तबीयत खराब होने पर दवा खाई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। हत्याकांड का आरोपी दानिश सोमवार को सऊदी अरब भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे घर के बाहर दबोच लिया। अहमद के चचेरे भाई आसिम ने इस संबंध में रूबीना, दानिश सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।