रामनगर:- रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बह गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनको जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है।
आपको बता दे कि इन दिनों पूरे उत्तराखंड में बरसात ने अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है,जिसके चलते नदी नाले उफान पर होने के कारण अनेको घटनाये सामने आ रही है
ऐसा ही यह हादसा हुआ। जिसमें बरसाती नाले को पार करते वक्त बस पानी के तेज बहाव में बहने लगी लेकिन गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी।जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन ही बस से बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लापरवाही के चलते बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह घटना उत्तराखंड के रामनगर की है जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ है।