देहरादून:- 14 अक्टूबर 2020 को तत्कालीन अपर सचिव रामबिलास यादव के कार्यालय में भेजी गई बीज और टैग घोटाले की फाइल गायब है।बता दें कि रामबिलास यादव आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है। फाइल में घोटाले की पुष्टि करती जांच रिपोर्ट के साथ ही ये तय करने का विवरण था कि प्रकरण में विशेष या एसआइटी जांच कराई जानी थी।
फाइल के गायब होने का खुलासा तब हुआ जब मधवापुर बैरहना के रहने वाले हरिशंकर पांडे ने आरटीआई के ज़रिए शासन के कृषक कल्याण अनुभाग से बीज घोटाले की मूल पत्रावली की छायाप्रति मांगी थी। वहा से जानकारी न मिलने पर उन्होंने सूचना आयोग में अपील दायर की। इस अपील की सुनवाई करते हुए आयुक्त योगेश भट्ट ने पाया कि जो फाइल गायब है उसमें बीज प्रमाणीकरण और टैग घोटाले से संबंधित जानकारी है।वही अब इस खुलासे के बाद शासन प्रशासन में खलबली मच गई है।
It’s time to create VIRAL content through our POWERFUL AI tool!
Shinefy creates VIRAL content for you in SECONDS!
Visit https://deidre–chasereiner.thrivecart.com/yearly-shinefy-subscription/ now!