देहरादून:- सेना के कैप्टन पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने के साथ ही गर्भपात का आरोप प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती ने लगाया हैं। आरोपित कैप्टन भी प्रेमनगर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, युवती कि मुलाकात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अनुग्रह देशमुख से हुई थी, जो भारतीय सेना में कैप्टन है।वही युवती एक होटल में काम करती थी, लेकिन अनुग्रह ने उससे होटल में काम करने के लिए मना कर दिया जिसके बाद युवती ने होटल की नौकरी छोड़कर एक कैफे शुरू किया। इस बीच अनुग्रह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। इस पर आरोपित ने उसका गर्भपात भी करवाया। इस बीच आरोपित ने उसकी मांग भरी और कहा कि वह जल्द उससे शादी करेगा। बाद में आरोपित ने उससे बात करनी बंद कर दी और शादी करने से इन्कार कर दिया।जिसके बाद युवती ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।