नई टिहरी:- टिहरी में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से अजबीर सिंह (38) और उनकी पत्नी रेखा (28) की मौत हो गई है।जबकि उनकी मां अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसा जंगली रमशरूम सब्जी खाने के बाद रात में अजबीर सहित उनकी पत्नी व माता का स्वास्थ्य बिगड़ गया।जिससे अजबीर की घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी रेखा को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था। रेखा की एम्स में रविवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है।