टिहरी गढ़वाल:- कल टिहरी गढ़वाल के छाम थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे के अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के दौरान डूबने की सूचना पर SDRF के डीप डाइवर्स व रेस्क्यू टीम द्वारा कल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण झील के निरन्तर बढ़ते जलस्तर के कारण बालक का कल कोई सुराग नही मिल पाया था।
आज फिर SDRF रेस्क्यू टीम व विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया और सम्भावित सभी स्थानों में गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान SDRF के डीप डाइवर द्वारा झील की गहराई में जाकर उक्त बच्चे के शव को बरामद कर बाहर लाया गया और आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त बच्चा अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में नहाने आया था। नहाते समय अचानक ही वह तेज़ बहाव की चपेट में आकर बहने लगा और कुछ देर बाद नज़रों से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरन्त ही उसके साथियों द्वारा पुलिस को दी गई थी। हमारी टीम कल से ही बच्चे की तलाश में झील में सर्चिंग कर रही थी परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी झील का जल स्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में सर्चिंग में काफी कठिनाई आ रही थी। परन्तु आज हमारे दिप डाइवर्स द्वारा अत्यंत जोखिम लेते हुए बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है।
बच्चे का विवरण:- आशीष, उम्र 9 वर्ष,पुत्र श्री अमृत पाल
निवासी :- धरवाल गांव,कांडीसोड़, टिहरी गढ़वाल