उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी खबर

पीपलकोटी: अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर गिरी बोलेरो, हादसे में 6 लोग घायल

पीपलकोटी (चमोली): किरुली–पीपलकोटी मोटर मार्ग पर आज देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। इंटर कॉलेज के पास एक बोलेरो जीप मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन सवार 8 लोगों में से 6 लोग घायल हुए हैं।

​जानकारी के अनुसार, बोलेरो जीप किरुली से पीपलकोटी की ओर आ रही थी। इंटर कॉलेज के समीप तीव्र मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क से नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि वाहन महज 15 फीट नीचे दूसरी सड़क पर ही अटक गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

​घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर तत्काल विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया।

​कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।
​सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
​वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

​पुलिस प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को समय पर अस्पताल पहुँचा दिया गया था। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button