पौड़ी :- थलीसैंण में गुरुवार देर रात लगातार हो रही बारिश के बीच रौली गांव के समीप बादल फटने से भारी तबाही हुई है।जिसमे एक ग्रामीण की गौशाला बहने से 10 बकरियां व दो बैल लापता हैं। साथ ही रौली और बगवाड़ी गांव के ग्रामीणों के खेत बह गए हैं। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आपदा में हुई क्षति का आंकलन करने में जुट गए हैं।
वही थलीसैंण-पीठसैंण-बुंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के समीप पुल के एक हिस्से का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे चौथान पट्टी के पांच से अधिक गांवों की आवाजाही ठप हो गई है।