चमोली :- चमोली में बुधवार को हुए हादसा के बाद आज अलकनंदा के तट पर एक साथ 11 चिताएं जली, जिससे पांच शवों का अंतिम संस्कार बुधवार को ही कर दिया गया था।
इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। जिससे हर किसी की आंख में आंसू आ गए। जिन 11 लोगों का अंतिम संस्कार आज हुआ, उनमें दस लोग हरमनी गांव और एक पाडुली गांव का है। मरने वालों में नौ लोग 22 से 38 साल के बीच के हैं।
14 लोगों की मौत के बाद चमोली जनपद में गांव-गांव में मातम पसरा हुआ है। हरमनी, रांगतोली और पाडुली गांव में चूल्हे तक नहीं जले। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।