उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी खबर

गहरी खाई में समाया वाहन एक व्यक्ति कि मौत और एक घायल

विकासनगर अंतर्गत बाड़वाला जुड्डो मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह पिकअप वाहन सुबह सवेरे टेंट का सामान लेकर वापस विकासनगर लौट रहा था, जो बाड़वाला जुड्डो मार्ग पर हथियारी के पास अनियंत्रित होकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक राशिद अली की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाकर घायल व मृतक को बाहर निकाला। जहां मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि घायल को 108 की मदद से उपजिला चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

 

Related Articles

Back to top button