देहरादून :- हरिद्वार रोड स्थित एक प्रमुख ऑटोमोबाइल डीलरशिप शुभ किआ ने New Kia Seltos कार की लांचिग की।आपको बता दे कि तीन साल से भी कम समय में सेल्टोस की 5 लाख यूनिट बेचकर रिकॉर्ड बना लिया है।
शुभ किआ के प्रबंध निदेशक पंकज वीरभान ने इस दौरान बताया कि नई किआ सेल्टोस अत्याधुनिक और प्रीमियम सुविधाओं लेश है, जो आराम सुविधा और सुरक्षा के लिए नए मानक स्थापित करती है।वही किआ कार को जल्द ही जीएमएस रोड और यमुना कॉलोनी चकराता रोड पर उनके नए आगामी आउटलेट से बेचा जाएगा।
आइए जानते हैं New Kia Seltos के फीचर्स :-
किआ सेल्टोस में 10.25 इंच की डिजीटल उपकरण के साथ एअचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ यूवीओ कनेक्ट फीचर दिया है, जिसमें 57 कनेक्टिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही 7-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं य़ह इस सेगमेंट में पहली कार है जो तीन ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।
इसके साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, केबिन वायु शोधक, लेवल-2 एडीएएस विशेषताएं, सामने हवादार सीटें, संचालित ड्राइवर सीट, पीछे की खिड़की के पर्दे, स्वचालित हेडलाइट्स और रेन सेंसिंग वाइपर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और हेड अप डिस्प्ले आदि की सुविधा है।
रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर की खासियत यह है कि रिमोट से ही गाड़ी के इंजन के स्टार्ट किया जा सकता है।
इसके लिए केवल बटन को कुछ समय के लिए दबाना होता है और कार स्टार्ट हो जाती है। कांर बंद करने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी पड़ती है।
यूवीओ कनेक्ट फीचर के जरिए कार के एसी को भी कंट्रोल किया जा सकता है।