कोटद्वार- भारी बारिश के चलते मालन नदी पर बना पुल ढह गया है। पुल के टूटने से कोटद्वार और भाबर क्षेत्र के बीच सपंर्क टूट गया। इससे हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया।आप भी देखिए यह वीडियो
जानकारी मुताबिक घटना आज सुबह की बताई जा रही है। मालन नदी पर बने पुल के टूटने से बाबर क्षेत्र और कोटद्वार के बीच संपर्क कट गया है यहां मौजूद फैक्ट्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। फैक्ट्रियों के कई मालवाहक वाहन फंसे बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि पुल के रहने के वक्त यहां से एक बाइक सवार गुजर रहा था जोकि बाल-बाल बचा। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। दोनों तरफ के वाहनों को फिलहाल रोक दिया गया है।