देहरादून:- देहरादून में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इमरजेंसी में तुरंत इलाज देने के लिए स्टाफ को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि बारिश के साथ-साथ देहरादून में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ रहा है। रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके लिए डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ क्षेत्रों को हाई रिस्क जोन के रूप में चिह्नित किया है। यह वे क्षेत्र हैं जहां रोज कम से कम एक मरीज डेंगू से पीड़ित मिल रहा है। वहीं जिन क्षेत्रों में पिछले साल सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे, उन्हें हाई अलर्ट जोन के रूप में चिह्नित किया है।इसके साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है।
0 1 minute read