देहरादून:- जिले में कल यानी 10 जुलाई 2023 को सभी सरकारी, गैर सरकारी व आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है । जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने अलर्ट को देखते हुए आदेश जारी कर दिए है।साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है की आदेशो का पालन हर हाल में कराया जाय व स्कूल प्रबंधन व परिजनों को भी समय से सूचना पहुंचा दी जाए।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई 2023 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।जिसके चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।जिसके सहलते जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।